एमडीएन ग्लोबल स्कूल का सक्षम राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में तृतीय
कैथल, 10 फरवरी (हप्र)
एमडीएन ग्लोबल स्कूल कैथल के छात्र सक्षम मलिक ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित जेसीसैट जेसीआई इंडिया प्रतिभा खोज परीक्षा में जोन-1 में प्रथम स्थान तथा अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में देशभर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था। सक्षम की इस असाधारण उपलब्धि पर उसे 31,000 की छात्रवृत्ति, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
विद्यालय में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में निदेशक डॉ. विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसलए, प्रबंधक गौरव गर्ग एवं प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने सक्षम का पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि उसकी यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संचालित फाउंडेशन कक्षाओं की सफलता का भी प्रमाण है।
उन्होंने यह घोषणा भी की कि अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए भी फाउंडेशन कक्षाएं शुरू की जाएंगी ताकि वे आईआईटी, जेईईए नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मजबूत आधार प्राप्त कर सकें।
विद्यालय के प्रबंधक गौरव गर्ग एवं प्राचार्य डॉ. संत कौशिक ने कहा कि एमडीएन ग्लोबल स्कूल छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए आधुनिक शिक्षण पद्धति, अनुभवी शिक्षकों एवं उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ सतत प्रयासरत है।