हिसार, 11 अप्रैल (हप्र)आदमपुर अनाज मंडी में गेहूं व सरसों की आवक शुरू हो गई है। अनाज बेचने के लिए आदमपुर हलके के विभिन्न क्षेत्रों से किसान मंडी में पहुंच रहे हैं। अनाज खरीद की व्यवस्था देखने के लिए विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने अनाज मंडी का दौरा किया। यहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात की और अनाज खरीद में आ रही समस्याओं पर संज्ञान लिया। विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जनता दरबार आयोजित करके हलकावासियों की समस्याएं सुनीं।किसानों ने शिकायत की कि पर्याप्त बारदाना न होने के कारण अनाज खरीद प्रभावित हो रही है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके तुरंत पर्याप्त बारदाना उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। इसके साथ ही अनाज बेचने के लिए मंडी में आ रहे किसानों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी आदेश दिए गए। अनाज बिक्री में आने वाली हर समस्या के तुरंत समाधान के लिए जी-जान से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर अनाज की खरीद होनी चाहिए और सरकार को किसानों के हितों के समुचित प्रबंध करने चाहिए। इस दौरान विधायक चंद्रप्रकाश के साथ भूपेंद्र कासनिया, सतबीर जिंदल, पूर्व सरपंच संजय ज्याणी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।