मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘एमएसपी गारंटी कानून को लेकर जारी रहेगा किसानों का आंदोलन’

04:03 AM Apr 02, 2025 IST

पानीपत, 1 अप्रैल (हप्र)
भारतीय किसान नौजवान यूनियन की जिला कमेटी की मीटिंग मंगलवार को बाबरपुर अनाज मंडी में काला नंबरदार गांजबड़ की अध्यक्षता में हुई। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जेल में 10 दिन रह कर आये किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने कहा कि 19 मार्च को चंडीगढ में केंद्र सरकार के साथ मीटिंग से वापस आते समय पंजाब पुलिस द्वारा किसानों को धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया था और शंभू व दाता सिंहवाला-खनौरी किसान मोर्चे पर पुलिस ने अलोकतांत्रिक कारवाई करते हुए किसान मोर्चों को बलपूर्वक उठाने का कार्य किया था। कोहाड ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि बातचीत के लिए बुलाकर किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शहीदेआजम भगत सिंह एवं बाबा साहेब अम्बेडकर के फोटो लगाकर दावा करते हैं कि वे उनके अनुयायी हैं लेकिन उनके काम शहीद भगत सिंह एवं बाबा साहेब के विपरीत हैं।

Advertisement

Advertisement