मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एमएसएमई बिजनेस समिट नोएडा में 22 से : गुलशन डंग

04:03 AM Mar 20, 2025 IST

पानीपत, 19 मार्च (हप्र)
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा दो दिवसीय एमएसएमई बिजनेस समिट का आयोजन 22 व 23 मार्च को नोएडा में करेगा। संगठन के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने बुधवार को बताया कि एमएसएमई उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में इस 10वीं बिजनेस समिट का आयोजन किया जाएगा। इस समिट का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनके समक्ष आ रही समस्याओं का समाधान करना है। इस बिजनेस समिट में एमएसएमई की योजना, एनबीएफसी का एमएसएमई में योगदान, हाउ-टू-ग्रो बिजनेस पर मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा एआई और डिजिटल के दौर में एमएसएमई एवं व्यापार, मैट्रो और मेक इन इंडिया पर्यटन से व्यापार, बजट पर परिचर्चा सहित अन्य कई विषयों पर उनके विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement