एबीवीपी ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, बोले- क्लास रूम में एसी नहीं, तो कर्मचारियों के एसी भी नहीं चलने देंगे
04:55 AM Apr 10, 2025 IST
जींद 10 अप्रैल (हप्र)
Advertisement
सीआरएसयू के क्लास रूम में एसी नहीं, तो कर्मचारियों के एसी भी नहीं चलने देंगे। यह अल्टीमेटम छात्र संगठन एबीवीपी ने बुधवार को दिया। इस मसले पर एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी कैंपस में जोरदार प्रदर्शन भी किया। बुधवार को एबीवीपी की जींद यूनिवर्सिटी की यूनिट ने 20 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।
इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ ने बताया कि इसमें मुख्य रूप से सभी क्लास में एसी लगवाने, विश्वविद्यालय में कोर्स की फीस अन्य विश्वविद्यालय के बराबर करना प्रमुख हैं। इकाई मंत्री एनी कुंडू ने बताया कि पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने हर एक हर क्लर्क और प्रोफेसर के कमरे में एसी लगवा दिया, परंतु किसी क्लास रूम में एसी नहीं लगवाए गए। उपाध्यक्ष हिमेश यादव, इशू नैन और रोहन सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय सरकार द्वारा दिए गए पैसों का अनुचित प्रयोग करता है।
Advertisement
Advertisement