For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली

06:00 AM May 22, 2025 IST
एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली
रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में जागरूकता रैली को हरी झंडी देते कुलपति प्रो. एचएल वर्मा व अन्य।   -हप्र
Advertisement

रोहतक (हप्र) : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। यह रैली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा के मार्गदर्शन व 1 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल केएस और प्रशासनिक अधिकारी कर्नल मनवीर सिंह धनखड़ के निर्देशन में बुधवार को निकाली गई। रैली को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएल वर्मा एवं कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरूकता से संबंधित स्लोगन और बैनर थामे हुए सामाजिक कुरीतियों और पर्यावरणीय संकटों के प्रति संदेश दिया। कुलपति प्रो. एचएल वर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ समाज की नींव है यदि हम मिलकर स्वच्छता, नशा उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर कार्य करें, तो निश्चित रूप से एक समरस और समृद्ध समाज का निर्माण संभव है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement