मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीआर में डिज्नी लैंड और जंगल सफारी के लिए मिले बजट

04:07 AM Mar 05, 2025 IST
पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा।

चंडीगढ़, 4 मार्च (ट्रिन्यू)
प्रदेश के विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह किया है कि आगामी बजट में एनसीआर क्षेत्र में डिज्नीलैंड को उपयुक्त जगह देने पर विचार किया जाए ताकि हरियाणा को पर्यटन क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर लेकर जाया जा सके। इससे न केवल प्रदेश की पहचान को नई ऊंचाईयां मिलेंगी, अपितु बड़े स्तर पर युवाओं के लिए रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे। मंगलवार को प्री-बजट परामर्श बैठक में उन्होंने अपने विभागों से जुड़ी कई डिमांड भी रखी और सुझाव भी दिए।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार छह साल से समावेशी बजट बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सुझाव लेकर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। इसका हरियाणा के हर वर्ग को लाभ हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने अपने विचार रखते हुए कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी हरियाणा अपने एनसीआर जिलों में स्थापित करने जा रहा है। इसी कड़ी में डिज्नीलैंड को एनसीआर क्षेत्र में उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाए जाने से हरियाणा के पर्यटन को न केवल बड़ी पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे अपितु युवाओं के लिए अपार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक व अत्याधुनिक निर्माण सामग्री के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, ताकि 15 साल तक सड़क खराब न हो। इसके लिए ठेकेदार एजेंसी को सभी जरूरी हिदायत दी जाएं, तभी विश्व स्तरीय ढांचागत विकास सुनिश्चित होगा। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान में हरियाणा एक उदाहरण के तौर पर अन्य राज्यों के लिए मिसाल बना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से आग्रह किया कि वो प्रदेश के सभी विभागों, निगमों व कार्पोरेशन का कम्प्यूटरीकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त फंड का प्रावधान आगामी बजट में करें। कैबिनेट मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना की जनता की पुरानी मांग को पूरा करते हुए गोहाना को जिला बनाया जाए, ताकि एनसीआर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं का लाभ मिले।

Advertisement

Advertisement