एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार पंजाब की पूर्व विधायक के खिलाफ चार्जशीट दायर
मोहाली, 20 दिसंबर (हप्र)
पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने फिरोजपुर की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके भतीजे जसकीरत सिंह के खिलाफ मोहाली जिला अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है। एएनटीएफ के एसपी अकाशदीप सिंह औलख ने बताया कि अदालत में 16 पन्नों की जो चार्जशीट दायर की गई है उसमें 25 गवाह रखे गए हैं। अब अगली तारीख से मामले में ट्रॉयल शुरू होंगे। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी। चार्जशीट में एएनटीएफ ने पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके भतीजे जसकीरत सिंह पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत आरोप लगाए हैं। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने खरड़ में सन्नी एनक्लेव के नजदीक 100 ग्राम हेरोइन सहित इन्हें गिरफ्तार किया था। जसकीरत सिंह फिरोजपुर के गांव बहबल खुर्द का रहने वाला है और 2017 से 2022 तक फिरोजपुर दिहाती हलके से विधायक सतकार कौर भी उसके साथ थी। पूर्व विधायक के घर की तलाशी दौरान पुलिस टीम को 28 ग्राम और ज्यादा हेरोइन बरामद हुई थी, जिसके साथ कुल बरामदगी 128 ग्राम हो गई। उनके पास से 1.56 लाख रुपये नकद, कुछ सोने के गहने और हरियाणा व दिल्ली नंबर की कारों की बरामद हुई थी।