पंचकूला, 17 मई (हप्र)चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज गुप्ता को एनटीपीसी लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया गया है। एनटीपीसी देश की अग्रणी विद्युत उत्पादन कंपनी और भारत सरकार के नवरत्न सार्वजनिक उपक्रमों में शामिल है। गुप्ता की नियुक्ति को पंचकूला के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। वे भाजपा के आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में वर्ष 2014 से सक्रिय हैं और कई सामाजिक ट्रस्टों से भी जुड़े हुए हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने पंकज गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि यह नियुक्ति उनकी काबिलियत और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय का आभार भी जताया।