एनएसए डोभाल बीजिंग पहुंचे भारत-चीन विशेष प्रतिनिधि वार्ता आज
बीजिंग (एजेंसी) : भारत-चीन के बीच बुधवार को विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल इसके लिए मंगलवार को बीजिंग पहुंचे। वह अपने चीनी समकक्ष और विदेश मंत्री वांग यी के साथ विशेष प्रतिनिधियों की 23वें दौर की वार्ता करेंगे। इस दौरान पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की वापसी और गश्त को लेकर दोनों देशों के बीच 21 अक्तूबर को हुए समझौते के बाद द्विपक्षीय संबंधों को बहाल करने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विशेष प्रतिनिधियों की यह बैठक पांच साल बाद हो रही है। पिछली बैठक 2019 में दिल्ली में हुई थी। चीन ने इस महत्वपूर्ण वार्ता से पहले मंगलवार को कहा कि वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बनी अहम आम सहमति को साकार करने तथा द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ तरीके से आगे बढ़ाने के मकसद से भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।