एनएचएम सीएचओ ने सर्विस बायलॉज के लाभ फ्रिज किए जाने पर जताया रोष
फतेहाबाद, 26 फरवरी (हप्र)
नेशनल हेल्थ मिशन के सर्विस बायलॉज 2018 के लाभ फ्रिज किए जाने से एनएचएम कर्मचारियों में काफी रोष है। एनएचएम के तहत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे को लेकर सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र भादू से मिला। उन्होंने सिविल सर्जन को एनएचएम के एमडी के नाम ज्ञापन सौंपा। ऑल इंडिया सीएचओ एसोसिएशन जिला इकाई फतेहाबाद के संरक्षक डॉ. राजेन्द्र जांगड़ा व प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला के निदेशालय द्वारा 17 जनवरी को जारी पत्र में एनएचएम के सर्विस बायलॉज 2018 के लाभ 27 जून 2024 के बाद फ्रिज कर दिए गए। इस निर्णय के बाद जिले में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने वित्तीय नुकसान का डर बना हुआ है। इस पत्र के बाद उनका जुलाई में लगा इंक्रीमेंट भी रोक लिया गया।
उन्होंने कहा कि एनएचएम द्वारा 20 मार्च 2022 को जारी विज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि सीएचओ को एनएचएम सर्विस बायलॉज 2018 के अनुसार ग्रेड-पे आधारित सभी वित्तीय लाभ मिलते रहेंगे। इसी को देखते हुए उन्होंने सीएचओ पोस्ट के लिए अप्लाई किया था। ये सभी लाभ और शर्तें उनकी श्योरिटी बाॅन्ड में भी वर्णित हैं। डॉ. जांगड़ा ने कहा कि एमडी के इस फैसले से अगर सीएचओ को कोई वित्तीय नुकसान हुआ तो उन्हें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। मौके पर सरंक्षक राजेन्द्र जांगड़ा, पूनम स्वामी, पंकज, सीमा, विशाल सिंह, नरेश बिश्नोई, राहुल, अनूप, प्रदीप, नवीन, सहदेव, सकीना, आंचल, निर्मल व मोनिका मौजूद रहे।