मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएचएम निदेशक ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखी

04:22 AM May 10, 2025 IST

सोनीपत, 9 मई (हप्र)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) हरियाणा के निदेशक डॉ. जितेंद्र कादियान ने शुक्रवार को जिला नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया। उनका उद्देश्य अस्पताल में सरकार की तरफ से प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत परखना रहा। साथ ही आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का निरीक्षण किया। निदेशक डॉ. जितेंद्र कादियान ने अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जांच की। उन्होंने आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद निदेशक ने अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ कर्मियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने आपदा की स्थिति में अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। यदि कहीं किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही सामने आती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एनएचएम कर्मियों की विभिन्न मांगों पर बात करते हुए निदेशक डॉ. जितेंद्र कादियान ने माना कि मिशन के अंतर्गत कई कमियां हैं, जिनमें प्रमुख रूप से समय पर वेतन भुगतान और संसाधनों की कमी शामिल है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आने वाले समय में इन कमियों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सिविल सर्जन डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि अस्पताल में आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। अतिरिक्त बेड की व्यवस्था कर दी गई है। स्टाफ को निर्देश जारी किए हैं और इमरजेंसी ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

Advertisement