मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनआईए की टीम पहुंची पेटवाड़, आरोपी की मां से की पूछताछ

05:47 AM Apr 09, 2025 IST

नारनौंद, 8 अप्रैल (निस)
चंडीगढ़ ग्रेनेड ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम मंगलवार को नारनौंद के गांव पेटवाड़ में आरोपी के घर पर पहुंची। साहिल पर चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में शामिल होने के आरोप के चलते यह कार्रवाई की गई है। टीम ने एनआईए के डीएसपी ईशान मेहरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। पूरे मामले को गुप्त रखा गया। किसी को भी की जानकारी नहीं दी गई। टीम में महिला अधिकारियों सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी शामिल रहे।
एनआईए की टीम मंगलवार की सुबह ही एक इनोवा गाड़ी व एक पैरामिलिट्री फोर्स की बस में गांव पेटवाड़ में पहुंची थी। टीम सीधी साहिल के घर पर पहुंची और घर पर मौजूद उसकी मां से पूछताछ की। टीम ने करीब ढाई घंटे तक उनसे पूछताछ की और घर में सर्च अभियान भी चलाया। बताया जाता है कि साहिल के तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं। 25 नवंबर 2024 को चंडीगढ़ बम ब्लास्ट में गिरफ्तार हुए आरोपी देवा व अजीत से पूछताछ में साहिल का नाम सामने आया था। उससे पूछताछ में यह सामने आया था कि साहिल गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। फिलहाल साहिल हत्या के एक मामले में जींद जेल में बंद है।

Advertisement

Advertisement