चंडीगढ़, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)भारतीय स्टेट बैंक चंडीगढ़ सर्कल ने आज सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने कर्मचारियों के लिए एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन एसबीआई चंडीगढ़ सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक नेटवर्क सुजीत कुमार, महाप्रबंधक नेटवर्क-3 विमल किशोर, डीजेएम काजल कुमार भौमिक आदि मौजदू रहे। इस टूर्नामेंट में ट्राईसिटी से लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 800 मीटर जैसी विभिन्न ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में भाग ले रहे थे। प्रतियोगिता के दौरान पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के विभिन्न आयु वर्ग (10-18 वर्ष, 18-45 वर्ष, और 45 वर्ष से ऊपर) के लिए आयोजन किए गए थे। समापन समारोह में डीजेएम काजल कुमार भौमिक ने सभी विजेताओं को पदक प्रदान किए।