मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एडवोकेट ने जेल में मजीठिया से की मुलाकात

06:39 AM Jul 11, 2025 IST

संगरूर, 10 जुलाई (निस)आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ अकाली नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने के लिए एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर आज दोपहर नाभा की नई जिला जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जेल में मजीठिया से करीब एक घंटे तक मुलाकात की।

Advertisement

जेल से बाहर आकर पंजाब सरकार पर हमला बोलते हुए एडवोकेट कलेर ने कहा कि पंजाब सरकार चाहे कोई भी हथकंडा अपना ले, मजीठिया अदालत से बरी होकर बाहर आएंगे और जेल से बाहर आने के बाद वहीं से राजनीति शुरू करेंगे जहां से वह जेल गए थे।

मजीठिया द्वारा जेल में सुविधाएं मांगने के पंजाब सरकार के दावों को खारिज करते हुए कलेर ने कहा कि मजीठिया ने पहले कभी जेल में कोई सुविधा नहीं मांगी थी और न ही अब वह कोई सुविधा मांगेंगे। उन्होंने कहा कि मजीठिया जेल में असमंजस की स्थिति में हैं।

Advertisement

 

Advertisement