मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एडवेंचर शिविर में गुजवि रैडक्रास की महिला टीम का शानदार प्रदर्शन

04:58 AM Jul 05, 2025 IST

हिसार, 4 जुलाई (हप्र)
हिमाचल-प्रदेश के मनाली में आयोजित एडवेंचर शिविर में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजवि) की रेडक्रॉस इकाई की महिला वर्ग टीम ने बेस्ट कोऑर्डिनेटर टीम का खिताब जीता। हरियाणा रेडक्रॉस शाखा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय एडवेंचर शिविर से लौटे स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सम्मानित किया। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के उद्देश्यों में मानव सेवा एवं जरूरतमंदों को सहायता करने के साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शामिल हैं ताकि युवा अधिक से अधिक इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेकर प्रशिक्षण लें और समाज की सेवा में तत्पर रहें। स्वयंसेवकों ने कुलपति से मुलाकात कर बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग और अन्य गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। स्वयंसेवकों ने कैंप के दौरान रोहतांग पास, अटल टनल तथा सोलंग वैली जैसे पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी किया।

Advertisement

Advertisement