एटीएम से पैसे लाने का बहाना बनाकर 40 हजार का सामान लेकर कार सवार चंपत
बरवाला, 12 जनवरी (निस)
एटीएम से पैसे निकालने का बहाना बनाकर इलेक्ट्रॉनिक शॉप से एक व्यक्ति बगैर पेमेंट दिए चालीस हजार रुपये का सामान लेकर कार में चंपत हो गया। पुलिस को दी शिकायत में पेट्रोल पंप के सामने महिंद्रा लाइट हाउस के संचालक दीपक ने बताया कि एक व्यक्ति सफेद रंग की कार में आया और उसने कई प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक का सामान निकलवाया, जिसकी कीमत चालीस हजार थी। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी कार चालक ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। सामान देने के बाद उसने कहा कि वह सामने पेट्रोल पंप वाले एटीएम से पैसे लेकर आता है। यह सामान उसकी गाड़ी में रख दिया। दुकानदार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति पैसे निकालने की बजाय अपनी गाड़ी में सवार होकर नये बस स्टैंड की तरफ चंपत हो गया। यह सारी घटना महिंद्रा लाइट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ठगी की इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की जांच की और दीपक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया।