एजेंटों के चक्कर में दुबई में फंसा युवक, वापस आना भी मुश्किल, विज ने सुनी समस्याएं
अम्बाला, 29 मार्च (हप्र)
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को अपने आवास पर अम्बाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
खटीक मंडी निवासी महिला ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि उसके बेटे को दो एजेंटों ने दुबई में अच्छी नौकरी का झांसा देकर भेज दिया। मगर दुबई जाने के बाद उसके बेटे से लेबर का काम कराया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने उसके बेटे का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। उसने जब एजेंटों से बातचीत की तो एजेंटो ने उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे। यह राशि उसने एजेंटों को दी, मगर इसके बाद भी बेटे को वापस आने नहीं दे रहे हैं। महिला ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मंत्री अनिल विज ने अम्बाला आईजी को मामले में जांच के निर्देश दिए। वहीं, तोपखाना परेड से आई महिलाओं ने मंत्री अनिल विज को बताया कि परेड में उनके घरों को कच्चा रास्ता जाता है। इस कारण खासकर बारिश के दिनों में उन्हें मुख्य रास्ते से घर तक आने-जाने में परेशानी होती है। अनिल विज ने विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने उसके प्लाट की रजिस्ट्री के लिए कोर्ट के आदेशों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी प्रकार काॅलेज छात्रा द्वारा उसका बस पास गुम हो जाने के कारण रोडवेज द्वारा नया पास नहीं बनाने की शिकायत दी, जिस पर अनिल विज ने जीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री अनिल विज के समक्ष बिजली से संबंधित समस्याएं भी आई। इसके अलावा अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं को भी मंत्री अनिल विज ने सुना व कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता मौजूद रहे।