For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचपी के गोदाम में मिले दूसरी कंपनियों के सिलेंडर

04:09 AM Jun 18, 2025 IST
एचपी के गोदाम में मिले दूसरी कंपनियों के सिलेंडर
Advertisement

सोनीपत, 17 जून (हप्र)
सीएम फ्लाइंग दस्ते ने झरोठ गांव स्थित एचपी गैस एजेंसी पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर की छापामार कार्रवाई की, जिसमें भारी गड़बड़ी मिली। टीम ने मौके पर मिले सभी गैस सिलेंडर पुलिस को सौंप दिए। सीएम फ्लाइंग को झरोठ गांव स्थित एचपी की एनडी नांदल गैस एजेंसी पर इंडेन व भारत कंपनी के गैस सिलेंडर में रिफिलिंग की सूचना मिली थी। इस पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर बिजेंद्र, खाद्य आपूर्ति विभाग की तरफ से इंस्पेक्टर प्रवेश व फायर एंड एमरजेंसी सर्विस, हरियाणा के फायर अधिकारी संदीप की संयुक्त टीम ने एजेंसी पर छापा मारा। टीम ने मौके पर एजेंसी संचालक नरेश कुमार से एजेंसी से संबंधित कागजात मांगे, लेकिन वह कोई कागजात प्रस्तुत पाया। तभी सीएम फ्लाइंग के डीएसपी सुशील कुमार भी मौके पर पहुंचे।
एजेंसी के संचालक की अनुमति न मिलने, दूसरी कंपनी के गैस सिलेंडर पाए जाने व अग्निश्मन यंत्र एक्सपायर होने पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर प्रवेश ने शिकायत देते हुए सभी गैस सिलेंडर को खरखौदा पुलिस को सौंप दिए। खरखौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान डीआई सुनील बाल्याण, एएसआई जितेंद्र, एएसआई संजय भी मौजूद रहे। इसके बाद जब टीम ने एजेंसी व गोदाम का निरीक्षण किया तो पाया कि गोदाम पूरी तरीके से खाली है मगर बाहर प्रांगण में इंडेन व भारत गैस एजेंसी के सिलेंडर रखे हुए हैं। टीम ने संचालक नरेश से पूछा तो उसने बताया कि कई बार कनेक्शन धारक उपभोक्ता दूसरी कंपनी का सिलेंडर दे देते हैं, तो उन्हें यह लेने पड़ते हैं। वहां इंडेन कंपनी के 334 तथा भारत कंपनी के 88 सिलेंडर रखे मिले। टीम ने प्रांगण में खड़े दो ट्रकों की जांच की तो उसमें से भी एचपी के 184 गैस सिलेंडर रखे मिले।

Advertisement

Advertisement
Advertisement