मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एचकेएनएल के तहत भर्ती कर्मियों को दो माह से नहीं मिला वेतन

05:26 AM May 28, 2025 IST
फतेहाबाद में आयोजित सभा में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी नारेबाजी करते हुए। -हप्र

फतेहाबाद, 27 मई (हप्र)
सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का एक उदाहरण है कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत भर्ती कर्मचारियों को पांच साल पूरे होने के बाद भी जॉब कार्ड तक नहीं दिए गए, यहां तक कि पिछले दो माह से वेतन भी नहीं मिला। यह बात हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन के शाखा प्रधान सीतराम सुथार ने कही। वे मंगलवार को यूनियन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक का संचालन राजू शर्मा ने किया। इस अवसर पर यूनियन के जिला प्रधान सुभाष गोदारा और बीएंडआर शाखाके प्रधान राजेश कुमार फौजी ने भी भाग लिया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए सीताराम सुथार ने कहा कि कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती में सरकार ने पांच साल की नौकरी के बाद जॉब कार्ड और साठ साल की उम्र तक नौकरी का जो आश्वासन दिया था, वह अभी तक पूरा नहीं किया गया है। यहां तक कि कर्मचारियों का दो महीने का वेतन भी बकाया पड़ा है। कर्मचारी नेता ने कहा कि इस कारण कर्मचारियों के सिर पर नौकरी से हटाने की तलवार लटकी हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जॉब कार्ड और 60 साल की उम्र तक नौकरी की गारंटी देने के साथ उनका बकाया पड़ा वेतन, साबुन, डांगरी व रैनकोट उपलब्ध करवाए जाएं। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया तो यूनियन आंदोलन को मजबूर होगी।

Advertisement

बैठक में उपप्रधान अमित शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश सुथार, उपप्रधान मुकेश कडवासरा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, बलवंत कुमार, धर्मपाल बिश्नोई, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार, शमशेर, सतबीर सिंह, संजय कुमार, भालसिंह, मदनलाल, विनोद कुमार, प्रेम कुमार आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

Advertisement