एचएसजीएमसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार में झोंकी ताकत
पिहोवा, 3 जनवरी (निस)
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीएमसी) के चुनावों को लेकर प्रत्याशियों ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी गांव-गांव जाकर अपना प्रचार कर रहे हैं, जबकि वे नये वोट भी बनवा रहे हैं। पिहोवा हलके में चुनावों के लिए दो वार्ड वार्ड-11 व वार्ड-12 बनाये हैं। वार्ड-11 पिहोवा हलके के नाम से बना है जबकि वार्ड नंबर 12 मूर्तिजापुर हलके के नाम से बना है। वार्ड-11 में 39 गांवों को शामिल किया गया है तथा 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस वार्ड में 6500 वोट हैं। वार्ड-11 से 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं, उनमें सतपाल सिंह, जत्थेदार हरजीत सिंह व कुलदीप सिंह मुल्तानी शामिल है। तीनों प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में अपने चुनाव प्रचार में लग गए हैं। वही वार्ड नंबर 12 में कुल 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा इस वार्ड में 48 गांव शामिल है तथा 13 हजार के करीब मतदाता हैं। प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। नये वोट बनाने का सिलसिला भी जारी है।