For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एचएसएससी ने खोला पोर्टल, सीईटी के आवेदन शुरू

05:05 AM May 29, 2025 IST
एचएसएससी ने खोला पोर्टल  सीईटी के आवेदन शुरू
Advertisement

चंडीगढ़, 28 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी आवेदन के लिए बुधवार से पोर्टल खोल दिया है। प्रदेश के युवाओं ने पोर्टल पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस बीच युवाओं की मदद के लिए चयन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा कि अभ्यर्थी सीईटी पंजीकरण से जुड़ी किसी प्रकार की भी जानकारी लेना चाहते हैं तो वह सीईटी हेल्पलाइन नंबर 9063493990 पर कॉल कर सकते हैं। हर तरह की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
हिम्मत सिंह ने कहा कि यह नंबर केवल सीईटी के लिए ही चलाया गया है। इस प्रकार किसी अन्य प्रकार की जानकारी नहीं दी जाएगी। इस बीच आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने ऑनलाइन आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरतें और आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अभ्यर्थी को आयोग की ओर से जारी विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढऩा चाहिए, जिससे उसे पात्रता मानदंड, आवश्यक तिथियों और आवेदन की प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र, श्रेणी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन प्रतियां निर्धारित फॉर्मेट में तैयार रखनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement