For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राजभवन पहुंचे दिग्विजय

04:21 AM Jun 18, 2025 IST
एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी विवाद को लेकर राजभवन पहुंचे दिग्विजय
दिग्विजय सिंह चौटाला।
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विसचंडीगढ़, 17 जून
Advertisement

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के आंदोलनरत विद्यार्थियों की मांगों को लेकर जननायक जनता पार्टी (जजपा) के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। दिग्विजय चौटाला एचएयू के छात्रों के साथ चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के बेकसूर छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरासर गलत किया और हमने पूरा घटनाक्रम राज्यपाल को बताया।

उन्होंने कहा कि इस शर्मनाक घटना में केवल पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करना पर्याप्त नहीं है, इसलिए एचएयू के वीसी को हटाया जाए और सभी दोषियों पर जल्द ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही छात्रों की स्कॉलरशिप बढ़ाने और अन्य मांगों को भी पूरा किया जाए। दिग्विजय ने कहा कि कुछ एक पर एफआईआर दर्ज करके इतने गंभीर मामले को दबाया नहीं जा सकता। चूंकि एचएयू के वीसी के दिशा-निर्देश पर अनेक सुरक्षाकर्मियों ने युवाओं पर जानलेवा हमला किया।

Advertisement

दिग्विजय ने कहा कि एचएयू के छात्र केवल अपना हक मांगने के लिए वीसी ऑफिस गए थे लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने तानाशाही रवैये के तहत छात्रों के साथ मारपीट करवाई। युवाओं की बात सुनने की बजाय उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इतना ही नहीं बावल में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के केंद्र में भी छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि एचएयू के छात्रों के समर्थन में परीक्षा का वहिष्कार करने वालों विद्यार्थियों के साथ पुलिस ने धक्का शाही की और जबरन पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक ले जाया गया। यहां तक कि गर्ल्स हॉस्टल में भी पुरुष पुलिसकर्मियों को भेजा गया, जो कि गलत है और इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्यपाल से मिलने के बाद उन्हें पूरी उम्मीद है कि युवाओं से जुड़े इस गंभीर मामले में सही जांच करवाकर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement