मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक साथ शादी के बंधन में बंधे 80 युगल

05:00 AM Dec 03, 2024 IST
फरीदाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मौजूद समिति के प्रधान डाॅ. ब्रह्मप्रकाश गोयल, सुरेन्द्र शर्मा बबली, प्रदीप गुप्ता व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 2 दिसंबर (हप्र)
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति द्वारा 24वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 80 युगल विवाह बंधन में बंधे। समारोह की अध्यक्षता अनिल गुप्ता चांदी वाले और स्वागत अध्यक्ष संत गोपाल गुप्ता ने की। इस मौके पर 80 दूल्हे एक साथ घोड़ी पर सवार हुए, जिन्हें झंडी दिखाकर समिति के अध्यक्ष डा. ब्रह्मप्रकाश गोयल ने रवाना किया। 80 दूल्हों की बारात ढोल नगाड़ों की थाप के साथ सेक्टर-19 अग्रसेन भवन से प्रारंभ हुई, जोकि दशहरा मैदान सेक्टर-16ए पहुंची। बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। समिति के प्रधान ब्रहमप्रकाश गोयल ने बताया कि समिति हर वर्ष सर्वजातीय विवाह सम्मेलन करके गरीब बच्चों का घर बसाने का काम करती है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय सचिव डाॅ. कौशल बाठला, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुरेन्द्र भाटी, जेपी अग्रवाल, बीएम जिन्दल, विकास बंसल, वासुदेव गर्ग, दीपक यादव, राजीव गोयल, अशोक शर्मा, अरुण चौधरी, किशोर शर्मा, मानव गर्ग, मुकेश रावत, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं.सुरेन्द्र शर्मा बबली, संदीप सेठी, अरूण मिश्रा, यशपाल शर्मा, डा. धर्मेन्द्र नांदल, अनिल गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement