एक साथ चुनाव : 31 सदस्यीय जेपीसी में प्रियंका और अनुराग शामिल
05:00 AM Dec 19, 2024 IST
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (एजेंसी)
एक देश-एक चुनाव के लिए संयुक्त संसदीय कमेटी (जेपीसी) के गठन किए जाने की सूचना है। बताया जा रहा है कि समिति में कुल 31 सदस्य होंगे। इनमें भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी का नाम शामिल है। कमेटी की अध्यक्षता भाजपा सांसद पीपी चौधरी करेंगे। जेपीसी की सिफारिशों के बाद केंद्र सरकार को इसे संसद में पास कराना होगा। सूत्रों के मुताबिक समिति में मनीष तिवारी, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी तथा शिवसेना से श्रीकांत शिंदे बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। दोनों सदनों में संख्या बल के हिसाब से इस समिति में भाजपा के सर्वाधिक सदस्य होंगे।
Advertisement
Advertisement