एक विधायक गिरफ्तार, दूसरे को दो साल की कैद
नयी दिल्ली/ संगरूर, 30 नवंबर (एजेंसी/ निस)
आम आदमी पार्टी पर शनिवार को दोहरी मार पड़ी। पार्टी के दिल्ली से विधायक नरेश यादव को बेअदबी मामले में मालेरकोटला की एक अदालत ने कैद की सजा सुनाई, वहीं अन्य विधायक नरेश बालियान को पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के केस में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गैंगस्टर के साथ ‘आप’ विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप जारी किया। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया कि ऑडियो क्लिप
फर्जी है।
उधर, बेअदबी मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली से विधायक नरेश यादव को दो-दो साल कैद, 11 एवं पांच हजार जुर्माने की सजा सुनाई गयी है। जुर्माने का भुगतान नहीं किया गया तो एक महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी सजाएं एक साथ चलेंगी। सजा पर सुनवाई का यह मामला तक देर रात चला।
आप विधायक को मालेरकोटला के एडिशनल सेशन जज परमिंदर सिंह ग्रेवाल ने उक्त मामले में दोषी करार दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने यादव को हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में नरेश यादव को निचली अदालत ने बरी कर दिया था। गौरतलब है कि 24 जून, 2016 को मालेरकोटला शहर के जरग रोड से कुरान शरीफ का शव बरामद होने की घटना के बाद पुलिस ने विजय कुमार, नंद किशोर और गौरव कुमार समेत दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाद में परिस्थितिजन्य साक्ष्यों और अन्य आरोपियों के बयानों में आप विधायक नरेश यादव का नाम जोड़ा गया।
पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर फेंका ‘पानी’, आरोपी काबू
नयी दिल्ली (एजेंसी) : दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में शनिवार को एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा के दौरान उन पर कोई तरल पदार्थ फेंका, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘आप’ ने कहा, ‘यदि एक पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी कहां जाएगा?’ केजरीवाल एक घेरे के पीछे खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उन पर तरल पदार्थ फेंक दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में कर लिया। बाद में केजरीवाल और उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अपना चेहरा पोंछते देखा गया। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति उसी इलाके का रहने वाला है और उसे पुलिस थाने ले जाया गया है। ‘आप’ ने इस घटना को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा, ‘भाजपा के शासन में दिल्ली में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है।’ पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है।