मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'एक प्रयास आपके साथ' की परीक्षा में बैठे 66 विद्यार्थी

04:35 AM Apr 16, 2025 IST
featuredImage featuredImage
यमुनानगर के आहड़वाला में आयोजित परीक्षा में पहुंचे विद्यार्थी एवं संस्था के सदस्य। - हप्र
यमुनानगर, 15 अप्रैल (हप्र)'एक प्रयास आपके साथ' ट्रस्ट पिछले चार वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में गरीब लेकिन होनहार बच्चों को उनके सपने सच करने में जीजान से लगा हुआ है। अपने जिले के होनहारों को पूर्ण आर्थिक पोषण देकर उनके भविष्य को संवारने का सतत् प्रयास कर रहा है। संस्था से लाभान्वित बच्चे दूरदराज के राज्यों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने सपनों को साकार करने में प्रयासरत हैं ।
Advertisement

प्रधान आर एस शर्मा एवं विशेष सलाहकार व मुख्य केन्द्राधीक्षक शीश पाल चौहान ने बताया कि इस वर्ष पूरे जिले से 5 सरकारी काॅलेजों से 75 विद्यार्थियों ने ट्रस्ट की चयन परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 66 विद्यार्थी जिनमें रादौर काॅलेज से 13, सरस्वती नगर से 4, छछरौली से 26, प्रतापनगर से 4 और आहड़वाला बिलासपुर काॅलेज से 19 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए सरकारी कालेज आहड़वाला खंड बिलासपुर सुबह 10-00 बजे पहुंचे।

9 विद्यार्थी जिनमें रादौर से 5, छछरौली से 1 और बिलासपुर से 3 अनुपस्थित रहे। संस्था में अब तक तीन बच्चों को नौकरी मिल गई है और 27 बच्चे उच्च शिक्षा ले रहे हैं। इनका सारा खर्च संस्था उठा रही है। संस्था अपने विजन पर शिष्यहिताय एवम् राष्ट्रहिताय पर उत्तरोत्तर पूर्ण केन्द्रित है।

Advertisement

महासचिव कुंदन कालड़ा और सुशील गुलाटी ने बताया कि परीक्षा में बहुविकल्पी 100 प्रश्न हिंदी, अंग्रेज़ी, मैथ्स, साइंस, काॅमर्स, अर्थशास्त्र, सामाजिक, सामान्य ज्ञान व रिज़निंग के थे।

Advertisement