For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' योग थीम पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

06:00 AM Jun 08, 2025 IST
 एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य  योग थीम पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जगाधरी स्थित जिला पुलिस लाइन में योग प्रशिक्षण में योग करते पुलिस मुलाजिम।  -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 7 जून (हप्र)

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी दी कि 11 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 6 जून को 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य' योग थीम पर एक दिवसीय योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण शिविर जिला पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी मुख्यालय कंवलजीत सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व योग प्रोटोकॉल का अभ्यास आयुष विभाग के जिला योग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार सैनी व योग सहायक सोनिया चहल द्वारा करवाया गया। मुख्यातिथि एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने कहा कि योग से शारीरिक व मानसिक लाभ प्राप्त होता है। योग से सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे, इसलिए योग को जीवन का एक अंग बनाना चाहिए। कार्यक्रम में जिला के सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, लाइन अफसर निरीक्षक विश्वजीत, टीएसआई रणदीप सिंह, एएसआई संदीप कुमार समेत कुई पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement