‘एक देश-एक चुनाव’ संबंधी संसदीय समिति की पहली बैठक आज
05:00 AM Jan 08, 2025 IST
One Nation, One Election सत्तारूढ़ भाजपा सरकार अपने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के वादे को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में संबंधित विधेयक ला सकती है।
नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)
देश में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार करने के लिए गठित संसद की 39 सदस्यीय संयुक्त समिति की पहली बैठक बुधवार को होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली इस समिति की पहली बैठक में विधि मंत्रालय के अधिकारी इसके सदस्यों को दोनों प्रस्ताविक कानूनों के प्रावधानों से अवगत कराएंगे। भाजपा सांसद और पूर्व कानून राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया। समिति में राजग के कुल 22 सदस्य हैं, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के 10 सदस्य हैं। बीजद और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सत्तारूढ़ या विपक्षी गठबंधन के सदस्य नहीं हैं।
Advertisement
Advertisement