एक जनवरी को लापता हुए युवक का शव ड्रेन में मिला
03:19 AM Jan 11, 2025 IST
सोनीपत, 10 जनवरी (हप्र)ऋषिकुल कॉलोनी से पहली जनवरी को संदिग्ध अवस्था में लापता हुए युवक का शव आदर्श नगर स्थित ड्रेन नंबर-6 में मिला है। शव देखकर लोगों ने मामले से सेक्टर-27 थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया। युवक की महीनेभर पहले ही शादी हुई थी।
Advertisement
शुक्रवार शाम को आर्दश नगर स्थित ड्रेन नंबर-6 की पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा देखकर लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जांच की युवक की पहचान ऋषिकुल कॉलोनी निवासी प्रहलाद (21) के रूप में हुई है। मामले का पता लगते ही युवक की मां रेनू मौके पर पहुंची और शव की पहचान बेटे के रूप में की।
रेनू देवी ने बताया कि वह ऋषिकुल स्कूल के पास गली नंबर-दो में रहते हैं। उनके पति प्रदीप की पहले ही मौत हो चुकी है। उनका बेटा प्रहलाद पहली जनवरी की शाम को घर से बिना बताए चला गया था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं था। उन्होंने 5 जनवरी को सेक्टर-27 थाना में बेटे के बंधक बनाकर रखने का मुकदमा दर्ज कराया था। अब बेटे का शव ही मिला है।
Advertisement
Advertisement