एक्सप्रेस ट्रेन से गिर कर बिहार निवासी युवक गंभीर घायल
04:55 AM Jul 08, 2025 IST
डबवाली, 7 जुलाई (निस)
रेलवे स्टेशन के समीप रविवार देर रात अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय छोटू कुमार निवासी गांव नरसिंहपुर, मुजफ्फर पुर बिहार के तौर पर हुई है। बताया गया है कि वह अपनी माता मीना देवी के साथ लालगढ़ से मुजफ्फरपुर जंक्शन जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुआ था। जब गाड़ी डबवाली रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो अचानक वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने उसे उठाया और एम्बुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया।
Advertisement
Advertisement