For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्शन में खाद्य आपूर्ति मंत्री, राशन डिपो पर मारा छापा

05:31 AM Dec 01, 2024 IST
एक्शन में खाद्य आपूर्ति मंत्री  राशन डिपो पर मारा छापा
पलवल के कुशक-बडौली गांव में राशन डिपो पर चेकिंग करते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -हप्र
Advertisement

देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 30 नवंबर
हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने शनिवार को पलवल में राशन डिपो पर औचक छापेमारी कर डिपो होल्डर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने जिले के गांव कुशक बडोली में राशन डिपो पर छापा मारा। इस दौरान उन्हें अनाज में रेत मिला। वहीं कई जगहों पर अवैध रूप से सरकारी अनाज का भंडारण मिला।
इस पर मंत्री ने मौके पर ही डीएसपी विजिलेंस को बुलाकर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिये। फूड इंस्पेक्टर पर
भी एफआईआर दर्ज करने के
निर्देश दिए।
राजेश नागर ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिन पर भ्रष्ट लोग अपनी कुंडली मारकर बैठना चाहते हैं, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि नायब सैनी सरकार जनता की सरकार है और इस सरकार में किसी भी भ्रष्टाचारी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राशन डिपो पर जनता
को निशुल्क राशन मिलता है, जिसमें हेर-फेर करके कुछ लोग जनता के हक पर डाका डालना चाहते हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता की सरकार चल रही है। इसलिए भ्रष्टाचारी कान खोल कर सुन लें कि वह अपनी भ्रष्टाचार की दुकान बंद कर लें, नहीं तो सबके शटर गिराने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में लगातार जानकारी मिल रही थी और पक्की सूचना मिलने पर हमने आज छापेमारी की। इसमें सूचनाएं सही पाई गईं और हमने मौके पर ही डीएसपी विजिलेंस को बुलाकर इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने जनता से भी अपील की कि वह अपने क्षेत्र में होने वाली इस तरह की घपलेबाजी की सूचना दें ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement