मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकॉर्ड अस्पताल में स्टेम सेल थेरेपी शुरू, वेस्कुलर मरीजों में जगी उम्मीद

04:07 AM May 29, 2025 IST
फरीदाबाद में बुधवार को एकॉर्ड अस्पताल के सीएमडी डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. बिजू शिवम, डाॅ. उमेश कोहली ओर डां. सिम्मी मनोचा व अन्य। -हप्र

फरीदाबाद, 28 मई (हप्र)
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सेक्टर-86 के एकॉर्ड सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने वेस्कुलर रोगों के इलाज में ऐतिहासिक पहल की है। अस्पताल के कार्डिक एवं वेस्कुलर सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ.बीजू शिवम पिल्लै के नेतृत्व में स्टेम सेल थेरेपी की शुरुआत की गई है। इस तकनीक से हाल ही में एक मरीज का सफल उपचार किया गया, जो अब पूरी तरह स्वस्थ है। इस उपलब्धि पर अस्पताल के सीएमडी डॉ. जितेंद्र कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल न केवल फरीदाबाद की मेडिकल प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देगी, बल्कि पूरे देश में वैस्कुलर रोगियों के लिए एक नई आशा की किरण बनेगी। पत्रकार वार्ता में डॉ.बीजू शिवम पिल्लै ने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी उन मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है जिन्हें पारंपरिक उपचार जैसे बाईपास सर्जरी, एंजियोप्लास्टी या दवाओं से राहत नहीं मिलती और जिन्हें इनक्युरेबल मान लिया गया होता है। स्टेम सेल थेरेपी में मरीज की बोन मैरो या वसा ऊतक से स्टेम सेल निकाले जाते हैं और उन्हें प्रोसेस कर रक्त प्रवाह की कमजोर जगहों पर इंजेक्ट किया जाता है। इसके बाद निगरानी के जरिए रक्त प्रवाह में सुधार और घाव भरने की प्रक्रिया को मूल्यांकित किया जाता है। इस तकनीक से अंगों को काटने की नौबत से बचा जा सकता है, जिससे मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होता है। नई रक्त वाहिकाओं के निर्माण से ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की बेहतर आपूर्ति होती हैए जिससे दर्द और जलन कम होती है तथा पुराने घाव तेजी से भरते हैं। एकॉर्ड अस्पताल का वेस्कुलर सर्जरी विभाग विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें जटिल मामलों की सर्जरीए एडवांस्ड स्टेंटिंग और अब स्टेम सेल ट्रांसप्लांट जैसी अत्याधुनिक तकनीकें शामिल हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement