मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकसाथ चुनाव करवाये जाने से बढ़ेगी जीडीपी : सुरेंद्र नागर

05:44 AM Apr 10, 2025 IST
गुरुग्राम में बुधवार को विद्यार्थियों एवं शिक्षाविदों को संबोधित करते राज्यसभा सांसद डॉ. सुरेंद्र नागर। -हप्र

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)
एक राष्ट्र, एक चुनाव के प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सुरेंद्र नागर ने तथ्यों के आधार पर एकसाथ चुनाव करवाने के लाभों की विस्तृत जानकारी दी। वे आज यहां पर छात्रों और शिक्षाविदों के एक समूह की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विश्व के कई देशों के उदाहरण भी दिए। उन्होंने बुद्धिजीवियों के विचार भी प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा और जीडीपी में डेढ़ प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
बोधराज सीकरी ने प्रारम्भ में इस विषय के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी कि इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि हमारा राष्ट्र जो मेहनत और लगन की टैक्स की इनकम इस प्रकार के प्रोजेक्ट पर खर्च करता है उसकी बचत हो सके और आने वाले दिनों में हम विकसित भारत के सपने को अतिशीघ्र पूरा कर सकें।

Advertisement

Advertisement