मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकता की शक्ति

04:00 AM Jul 03, 2025 IST

एक समय एक संत अपने अनुयायियों की एकता और अखंडता पर संगोष्ठी कर रहे थे। तब वहां उपस्थित एक व्यक्ति ने पूछा कि आप हमें संगठित रहने के लिए कह रहे हैं वो किस तरह संभव है? कृपया मुझे समझाएं। संत उसे बाहर ले गए और वहां बैठे हुए कुत्तों को पत्थर से डराने को कहा। उस व्यक्ति के पत्थर फेंकने से कुत्ते वहां से भाग गये। फिर संत ने आश्रम में लगे मधुमक्खी के छत्ते को पत्थर मारने के लिए कहा, उस व्यक्ति ने जैसे ही पत्थर उछाला वैसे ही बहुत सारी मधुमक्खियों ने उस व्यक्ति पर हमला बोल दिया। अब वह व्यक्ति डर के मारे अंदर की तरफ भागने लगा, तो संत ने कहा वत्स! तुमने देखा कि एकता में कितना दम है। एक तरफ तो कुत्ते असंगठित थे जो भाग गए और दूसरी तरफ मधुमक्खियां, जिन्होंने संगठित होकर तुम्हें भगा दिया। ध्यान रखो कि एकता में ही शक्ति है।

Advertisement

प्रस्तुति : संदीप भारद्वाज

Advertisement
Advertisement