एएसआई की पहल : रोजाना चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक
04:18 AM May 28, 2025 IST
हांसी, 27 मई (निस)शहर में जींद चुंगी पर स्थित जेसीआई चौक पर प्रतिदिन गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों को ड्यूटी पर तैनात एएसआई शमशेर सिंह सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर उन्हें पालन करने का संदेश दे रहे हैं।
Advertisement
शमशेर सिंह ने कहा कि यदि हम स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हमें ट्रैफिक नियमों की कड़ाई से पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। एएसआई ने खासतौर पर शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी और कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Advertisement
Advertisement