For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एएआईबी रिपोर्ट सवाल उठाती है, जवाब नहीं देती : पायलट फेडरेशन

05:00 AM Jul 16, 2025 IST
एएआईबी रिपोर्ट सवाल उठाती है  जवाब नहीं देती   पायलट फेडरेशन
Advertisement
नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन (इफाल्पा) ने कहा है कि एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट अपनी प्रकृति के अनुसार ही कई सवाल उठाती है, लेकिन जवाब मुहैया नहीं कराती। संगठन ने इस मामले में सभी पक्षों से अटकलों से बचने का आग्रह किया है। गत 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787-8 विमान की दुर्घटना पर एएआईबी ने शनिवार को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि उड़ान भरने के तुरंत बाद एक सेकंड के अंतराल में ईंधन स्विच बंद हो गए थे, जिससे विमान के कॉकपिट में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई और फिर विमान एक इमारत से टकरा गया।
Advertisement

इफाल्पा ने एक बयान में कहा, ‘हालांकि, यह प्रारंभिक रिपोर्ट अपने आप में कई सवाल उठाती है, लेकिन इसमें कोई जवाब नहीं है, और इसकी सामग्री का कोई भी अनुमान केवल अनुमान ही माना जा सकता है, जो जांच के सुचारू संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है।’

शनिवार को, इफाल्पा के सदस्य संगठन ‘एयरलाइन पायलट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया' ने कहा था कि जांच की दिशा पायलट की गलती की ओर झुकाव का संकेत देती है। संगठन ने इस धारणा को खारिज करते हुए निष्पक्ष, तथ्य-आधारित जांच पर जोर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement