मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एंटी करप्शन ब्यूरो ने सब इंस्पेक्टर को एक लाख रिश्वत लेते पकड़ा

04:15 AM Jan 03, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

गुरुग्राम, 2 जनवरी (हप्र)
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला नूंह की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर यशपाल को एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसीबी की टीम ने आरोपी यशपाल को गुरुग्राम के राजीव चौक से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

Advertisement

आरोपी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के गुरुग्राम पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति, भाई तथा दो बेटियों के खिलाफ थाना सिटी नूंह में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस केस में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर यशपाल था। शिकायतकर्ता ने बताया कि यशपाल द्वारा उपरोक्त वर्णित एफआईआर में से उसके परिजनों का नाम हटाने के बदले में एक लाख की रिश्वत की मांग की जा रही है।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से 80 हजार की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है। आरोप है कि यशपाल ने शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया कि वह या तो एक लाख रुपए उसे दे दे अन्यथा वह उसके परिजनों को गिरफ्तार कर लेगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो की गुरुग्राम टीम से संपर्क किया और उन्हें मामले की पूरी जानकारी दी। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी यशपाल को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

Advertisement