ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टोहाना, 9 जुलाई (निस)
शहर की दमकौरा रोड पर स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को बाल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शुरू से ही आत्मरक्षा, अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे किसी भी गलत परिस्थिति में सही निर्णय ले सकें।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल राजन दूबे ने कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। चेयरमैन प्रदीप मडिय़ा ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा करना सिर्फ सरकारी तंत्र की ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना की।