For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

05:13 AM Jul 10, 2025 IST
ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
टोहाना में ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण को लेकर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को जागरूक करते जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया।-निस
Advertisement

टोहाना, 9 जुलाई (निस)
शहर की दमकौरा रोड पर स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में बाल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को बाल सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुरजीत बाजिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शुरू से ही आत्मरक्षा, अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे किसी भी गलत परिस्थिति में सही निर्णय ले सकें।

Advertisement

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल राजन दूबे ने कहा कि बच्चों को अपनी सुरक्षा और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना अत्यंत आवश्यक है। चेयरमैन प्रदीप मडिय़ा ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा करना सिर्फ सरकारी तंत्र की ही नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूरी टीम की सराहना की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement