टोहाना, 23 मई (निस)शहर की दमकौरा रोड पर स्थित ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के लिए पंजाबी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका विषय रहा पर्यावरण की संभाल-हमारी जिम्मेदारी। प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने वाले कई प्रेरणादायक स्लोगन प्रस्तुत किए।स्कूल प्रिंसीपल राजन दुबे ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी यदि पर्यावरण के प्रति सजग हो जाए तो आने वाला भविष्य सुरक्षित और स्वच्छ होगा। ऐसे रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। स्कूल के चेयरमैन प्रदीप मड़िया ने कहा कि स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताएं कल्पनाशक्ति और विचारशीलता को प्रोत्साहित करती हैं, जिससे विद्यार्थी समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।