टोहाना, 18 अप्रैल (निस)ऋग्वेदा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विश्व धरोहर दिवस पर पुरातन हवेली का भ्रमण किया। स्कूल प्रबंधक प्रदीप मड़िया ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि स्कूल के पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों को पुरातन हवेली का भ्रमण करवाया गया।बच्चों ने हवेली के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया और इसके निर्माण और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्कूल प्रधानाचार्य राजन दुबे ने इस दिन को मनाने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि किसी भी देश की उन्नति और समृद्धि उस देश की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर निर्भर करती है। बच्चों को अपने देश की संस्कृति और इतिहास से जोड़ने का यह उचित माध्यम है कि उन्हें विभिन्न ऐतिहासिक स्मारकों व स्थलों का भ्रमण करवाया जाए।स्कूल प्रबंधक प्रदीप मडिया ने कहा कि किसी भी देश के लिए उसकी धरोहर या विरासत वह होती है जो उसके अतीत और गौरव गाथा को बयां करती हो। इसलिए हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने बच्चों को अपने देश के इतिहास और विरासत से जोड़ें और उन्हें संरक्षित करने के लिए उन्हें जागरूक करें।