For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऊन मार्केट में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण

05:32 AM Dec 21, 2024 IST
ऊन मार्केट में नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
Advertisement

यमुनानगर, 20 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम ने शुक्रवार को वार्ड-15 में न्यू हमीदा कॉलोनी के पास ऊन मार्केट में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान हटवाया। जोन-एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन-दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ते बनाए गए है। शुक्रवार को सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में गठित टीम वार्ड-15 की ऊन मार्केट में पहुंची। टीम ने मार्केट में सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को उठाना शुरू किया। जैसे ही निगम की टीम बाजार में पहुंची तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने स्वयं ही सड़क पर रखे सामान को उठाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। सीएसआई सुनील दत्त ने दुकानदारों को समझाया कि सड़क पर सामान रखने से आमजन को निकलने में परेशानी होती है। जाम लगता है। सड़क पर जाम लगने से कई बार आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा सड़क पर सामान रखा तो जब्त किया जाएगा। वहीं, पांच से 25 हजार रुपये तक चालान किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement