उमरा सुल्तानपुर इलाके में दिखा जंगली जानवर, डर का माहौल
04:08 AM Jan 29, 2025 IST
पंकज नागपाल/निस
Advertisement
हांसी, 28 जनवरी
उमरा-सुल्तानपुर इलाके में फिर जंगली जानवर का आतंक हो गया है। सुल्तानपुर के सरपंच प्रतिनिधि पवन व ग्रामीणों का दावा है कि उन्होंने इस जानवर को कैमरे में कैद कर लिया है। जानवर के फोटो और वीडियो दूर से बनाए गए हैं। लोग इसे तेंदुआ या उसकी प्रजाति का जानवर मान रहे हैं। जानवर के देखे जाने से लोगों में फिर डर का माहौल पैदा हो गया है। लोगों ने अपने व मवेशियों की सुरक्षा के प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं। वीडियो बनाते समय जानवर के हमले के डर के चलते लोग उससे दूर रहे। वीडियो और फोटो वन्य प्राणी विभाग को भेजे जाएंगे। सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार ने बताया कि जानवर को कैमरे में कैद कर लिया गया है।
Advertisement
Advertisement