For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक

04:40 AM Jul 10, 2025 IST
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की समन्वय बैठक
नूंह में बुधवार को उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार नल्लहड़ेश्वर मंदिर तक पूजा अर्चना करते हुए। -हप्र
Advertisement

बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा


गुरुग्राम, 9 जुलाई (हप्र)

Advertisement

नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी 14 जुलाई को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के सफल, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए पीस कमेटी के सदस्यों व विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच आदि की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा जन-आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जिसे गरिमा, शांति और भाईचारे के साथ संपन्न कराना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक समरसता बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां से श्रद्धालुओं को बसों द्वारा नल्लहड़ेश्वर मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है और सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह तत्पर रहेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती, सभी मार्गों पर पूर्ण निगरानी, रूट मार्च एवं अन्य सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे।

Advertisement

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, उप पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह, नायब तहसीलदार नगीना गौरव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष मनीष जैन, नगर पालिका पुन्हाना के अध्यक्ष बलराज सिंगला, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, पूर्व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भानी राम मंगला, भाजपा नेता एजाज खान, सुभान खान सिंगारिया, इकबाल जैलदार, पंचायत सदस्य, सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement