मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपायुक्त ने सब्जी मंडी का निरीक्षण कर लिया समस्याओं का जायजा

04:06 AM Jun 19, 2025 IST
भिवानी की सब्जी मंडी का निरीक्षण कर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
भिवानी, 18 जून (हप्र)

Advertisement

भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को मार्केट कमेटी, शहरी स्थानीय निकाय तथा यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ रोहतक गेट स्थित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों से मंडी के आसपास अतिक्रमण और वाहनों से जाम की स्थिति को लेकर बातचीत की।

यहां विकास नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सब्जी मंडी के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान विकास नगर के प्रतिनिधि ने बताया कि विकास नगर के साथ लगते रोड पर अतिक्रमण और जाम के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मंडी के आसपास सड़कों पर कचरा भी फैला रहता है।

Advertisement

सब्जी मंडी प्रतिनिधियों ने भी उपायुक्त के समक्ष अपना पक्ष रखा और कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ हैं तथा मंडी में सही व्यवस्था बनाने में प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। उपायुक्त ने मंडी परिसर के चारों ओर स्थिति का निरीक्षण किया और कहा कि मंडी या आसपास क्षेत्र में कहीं भी अतिक्रमण करना गैरकानूनी है और यह सभी के लिए समान रूप से लागू है।

उन्होंने मार्केट कमेटी और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को मंडी परिसर में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि यहां वाहनों से जाम की स्थिति ने बनने पाए। उल्लेखनीय है कि सब्जी मंडी के आसपास अव्यवस्थाओं का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news