उपलब्ध जल संसाधनों का हो सदुपयोग : काम्बोज
हिसार, 23 मार्च (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने रामधन सिंह बीज फार्म का दौरा किया। हकृवि के पास 2752 एकड़ जमीन पर रामधान सिंह बीज फार्म है जिसमें वर्तमान रबी सीजन में राया, गेहूं, जौ, जई, चने की उन्नत किस्मों का बीज उत्पादन किया जा रहा है। प्रो. काम्बोज ने अपने दौरे के दौरान रबी फसलों के गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए रबी फसलों का अवलोकन किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रामधन सिंह बीज फार्म में वर्तमान रबी सीजन में 1058 एकड़ पर राया, 505 एकड़ में गेहूं, 46 एकड़ में जौ, 104 एकड़ में जई व 46 एकड़ में चने का बीज उत्पादन किया जा रहा है। कुलपति ने वैज्ञानिकों को उन्नत किस्मों के बीजों की पैदावार बढ़ाने व उपलब्ध जल संसाधनों का सदुपयोग करने के बारे में दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपलब्ध जल संसाधनों की दक्षता बढ़ाने के लिए सूक्ष्म सिंचाई के तरीके जैसे टपका सिंचाई, फव्वारा सिंचाई को अपनाने की सलाह दी। फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए सुरक्षा इंतजाम व फेंसिंग के बारे में भी चर्चा की गई।
रामधन सिंह बीज फार्म के निदेशक डॉ. एसके ठकराल ने बीज फार्म की पैदावार बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. एके ढाका, डॉ. अरविन्द मलिक, इंजिनियर राहुल व पुनित भी उपस्थित रहे।