मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपभोक्ताओं को अब डिजिटली स्मार्ट कार्ड से मिलेगा राशन : तेजवीर सिंह

06:00 AM Jun 08, 2025 IST
पूर्व विधायक चौ. तेजवीर सिंह

कैथल, 7 जून (हप्र)
पूर्व विधायक चौ. तेजवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्मार्ट राशन योजना 2025 गरीब, मजदूर और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। यह योजना 12 जून से पूरे हरियाणा में लागू होगी और इसके तहत पारदर्शी, समयबद्ध व स्टीक राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस योजना के तहत 31 अगस्त 2024 से पहले सभी पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी और उनके दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि 100 प्रतिशत पात्र परिवारों को इस योजना का सीधा लाभ मिले, ताकि कोई भी भूखा न सोए।

Advertisement

तेजवीर सिंह ने कहा कि अब उपभोक्ताओं को डिजिटली स्मार्ट कार्ड के माध्यम से राशन मिलेगा, जिससे बिचौलियों व भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। इसके अतिरिक्त सभी राशन डिपो में डिजिटल मशीनों और ऑनलाइन रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे हर वितरण की निगरानी संभव हो सके। इस योजना से राशन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और कुशलता बढ़ेगी और लाभार्थियों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पूर्व विधायक ने कहा कि विशेष रूप से बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांग जनों के लिए डोर-टू-डोर वितरण प्रणाली शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह योजना न केवल एक कल्याणकारी कदम है, बल्कि यह सरकार की डिजिटल हरियाणा की परिकल्पना को भी साकार करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news