मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा : श्रीनिवास

05:08 AM Jun 11, 2025 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को अभियंताओं के साथ बैठक करते प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास। -हप्र

गुरुग्राम, 10 जून (हप्र)
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान करेगा। हरियाणा ऊर्जा विभाग के सचिव एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक ए. श्रीनिवास ने इस बारे में मुख्य अभियंताओं एवं ऑपरेशन सर्कल के सभी अधीक्षण अभियंताओं के साथ बैठक की।
ए. श्रीनिवास ने निर्देश दिए िक सभी उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधी समस्याओं का मिशन मोड में समाधान किया जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर रीडिंग से संबंधित समस्याओं का निवारण करते हुए मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी को आने वाली दिक्कतों का भी निराकरण करना है। प्रबंध निदेशक ने मीटर रीडिंग लेने वाली एजेंसी एचईएसएल, पॉवर टेक् और विजन इन्फोटेक के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए कि वे हर उपभोक्ता के मीटर की रीडिंग करें। उन्होंने कहा कि बिजली के एलटी और एचटी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना है और उपभोक्ताओं की बिलिंग से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
उन्होंने सभी को स्पष्ट कहा कि रीडिंग के कार्य में कोताही नहीं होनी चाहिए और उपभोक्ता को उनके मीटर की रीडिंग के अनुसार बिलिंग को दुरुस्त करना है। इस बारे में किसी प्रकार के बिलों में कोई भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी रीडिंग और बिलिंग को ठीक करें। उपभोक्ताओं को मीटर बदलने की सूचना, कनेक्शन जारी होने की सूचना ऑनलाइन अपलोड कर दी जाए।

Advertisement

Advertisement