लुधियाना, 17 अप्रैल (निस) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को परउपकार सिंह घुम्मन को अपना उम्मीदवार घोषित किया। घुम्मन लुधियाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। शिअद नेता दलजीत चीमा ने बताया कि शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने क्षेत्र के सभी मौजूदा और पूर्व नगर पार्षदों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद घुम्मन की उम्मीदवारी की घोषणा की। उपचुनाव के लिए 5 सदस्यीय प्रचार अभियान समिति भी बनाई गई है। इसमें महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, हीरा सिंह गाबड़िया, हरीश राय ढांडा, प्रीतपाल सिंह पाली और डॉ. दलजीत सिंह चीमा शामिल हैं। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट इस साल जनवरी में आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। ‘आप' ने राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को यहां से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को टिकट दिया है।