मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़, गोलीबारी जारी

04:14 AM Apr 10, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

जम्मू, 9 अप्रैल (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के जोफर गांव में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उधमपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बताया कि तलाशी अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इलाके में गोलीबारी जारी है और सुरक्षा बल चौतरफा घेराबंदी कर आतंकियों पर दबाव बनाए हुए हैं। यह मुठभेड़ 24 मार्च से शुरू हुए अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत कठुआ जिले के सनयाल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय आतंकियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि 27 मार्च को इसी इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे, जबकि चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तब से सुरक्षा एजेंसियां क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाते हुए लगातार ऑपरेशन चला रही हैं।

Advertisement

Advertisement